शहीद निर्मल महतो गरीबों के मसीहा थे शंभू मुखी
जमशेदपुर। आदिवासी , हरिजन , गरीबों, बेसहारों, जरूरतमंदों के मसीहा व झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता वीर शहीद निर्मल महतो जिन्होंने आजीवन आगे बढ़ चढ़कर दबे कुचले जरूरतमंद लोगों की आवाज बंद कर सदैव उनके हित का काम किया, इसके अलावा उन्होंने सूदखोरों और महाजनी प्रथा के विरुद्ध जोरदार आंदोलन चलाकर गरीबों के उत्थान के कार्य को अंजाम देते हुए जन जन के नेता के रूप में अपने को स्थापित किया। इतना ही नहीं झारखंड के स्थापना आंदोलन ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए आंदोलन को नई दिशा प्रदान करते हुए झारखंड निर्माण के मजबूत नीव रखी । झारखंड के ऐसे महा नायक के 71 में जन्म जयंती के अवसर पर आज दिनांक 25 दिसंबर 2021 को पूर्वाहन 10:30 बजे जमशेदपुर मुखी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चमरिया अतिथि भवन में जाकर उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर प्रमुख रूप से आदित्यपुर के पार्षद – पान्डी मुखी, जमशेदपुर मुखी समाज के प्रतिनिधि- समाजसेवी दिलीप महानंद, मन्नू बिरनेत, युवा मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू मुखी डुंगरी, चेतन मुखी चौसा, विकास मुखी, पप्पू मुखी एवं काफी संख्या में जमशेदपुर मुखी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।