FeaturedJamshedpur

जेंडर हिंसा के खिलाफ सोलह दिवसीय अभियान का दूसरा दिन

जमशेदपुर। “युवा” के कार्यकर्ताओं द्वारा तीन पंचायत ( डुकुरडीहा, पुखुरिया , जनुमडीह ) में जेंडर हिंसा के खिलाफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नुक्कड़ नाटक , पेंटिंग और इरिल शैली ( आदिवासी नृत्य का एक प्रकार ) के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने सहित उन्हें अपने अधिकार के लिए आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया गया ।
प्रदीप रजक ने women violence , women leadership और stand for truth के थीम पर अलग अलग पेंटिंग्स का निर्माण किया। घरेलू हिंसा , जेंडर uneqality सहित विकलांग महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “पथ” की टीम ने ग्रामीणों को जागरूक किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में “युवा” की सचिव “वर्णाली चक्रवर्ती, युवा की ट्रेनर अंजना देवगम ज्योति हेंब्रम रितिका कुमारी चंद्रकला मुंडा प्रफुल्लित अवंती सरदार मायनो डोबो चकिया सूरज कुमार अनिल बोदरा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई

Related Articles

Back to top button