FeaturedJamshedpurJharkhand

शहर में सरस्वती पूजा की धूम, छात्रों ने पूजा के साथ की खूब मस्ती

विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा बिष्टुपुर स्थित विमेंस कॉलेज में धूमधाम के साथ मनाई गई जहां छात्राओ ने मा सरस्वती की आराधना कर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वैसे पूरे देश भर में 3 फरवरी को सरस्वती पूजा मनाई जा रही है,पर लग्न की बात करे तो रविवार को दोपहर से मा की पूजा आरंभ हो गई है,इधर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज में धूम धाम के साथ मा सरस्वती की पूजा मनाई गई,बड़ी संख्या में छात्राओ ने इस पूजा में शरीक होकर विधा की देवी मा सरस्वती की आराधना की,पूजा के साथ छात्राओ में जमकर मौज मस्ती की,पूरा कॉलेज परिसर भक्ति मय मौहल में लीन नज़र आया,विधा की देवी माँ सरस्वती की आराधना कर सभी छात्राओ ने अपने उज्जवल भविष्य की कामना की

Related Articles

Back to top button