FeaturedJamshedpurJharkhandPolitics

शहर में संप्रदायिक दंगा के दौरान गायब रहे क्षेत्र के स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर। कदमा थाना के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 में भड़के संप्रदायिक दंगा के दिन से ही क्षेत्र के स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गायब रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि पिछले 9 अप्रैल को 2 संप्रदाय के लोगों के बीच पत्थरबाजी, गोली चालन, आगजनी और लाठीचार्ज के दौरान भी मंत्री कहीं नजर नहीं आए। घटना की रात जब मोबाइल फोन से संपर्क कर उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रांची जा रहे हैं लेकिन उसके बाद से अभी तक अपने शहर नहीं लौट पाए है। हालाकि वर्तमान समय में जिला प्रशासन में भड़की हिंसा को 10 अप्रैल को ही नियंत्रण में कर लिया था और अभी शास्त्री नगर का माहौल शांतिपूर्ण है। इस बीच भाजपा के बड़े नेता अभय सिंह सहित कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। अभय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उनके समर्थन में बिष्टुपुर थाना तक गए और प्रशासन को खरी खोटी सुनाई। लेकिन सबसे सोचनीय बात तो ये है की पश्चिमी के विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता अभी तक अपने क्षेत्र में नजर नहीं आए और ना ही उनके द्वारा किसी तरह का कोई बयान आया इस घटना को लेकर

Related Articles

Back to top button