FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शहर में बेख़ौफ़ है अपराधी, मानगो में गोली मारकर युवक को जख्म किया

जमशेदपुर। शहर में बेख़ौफ़ है अपराधी उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। भले ही एसएसपी पूरे दल बल के साथ जुगसलाई और मानगो के कई क्षेत्रों में पैदल मार्च किए ताकि अपराधियों के बीच खौफ पैदा हो सके लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक को जख्मी कर दिया। यह घटना आजादनगर थाना अंतर्गत एनएच 33 पर सिटी इन होटल के पास बुधवार देर रात कि है। झगड़ा सुलझाने गए इमरान अली पर अपराधियों ने गोली चला दी। अपराधियों ने मौके पर कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। इस घटना में इमरान के पैर पर गोली लगी। घटना की जानकारी इमरान ने अपने साथियों को दी, जिसके बाद इमरान के साथी मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इमरान मानगो बावनगोडा चौक का रहने वाला है और टेंट हाउस का काम करता है।

इमरान ने बताया कि वह अपने साथी के साथ सिटी इन में पार्टी करने गया था।.देर रात 12 बजे वह पार्टी कर होटल से बाहर निकला। उसने देखा की 15 से 20 के संख्या में युवक आपस में झगड़ा कर रहे है। वह झगड़ा सुलझाने गया था। इसी बीच पीछे से किसी ने उसपर हॉकी से वार कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। तभी किसी ने फायरिंग कर दी।

Related Articles

Back to top button