FeaturedJamshedpurJharkhand

शहर में पहली बार हुआ वार्षिक बिल्ली शो 2023 का आयोजन

जमशेदपुर। शहर में पहली बार एनुअल कैट शो 2023 का आयोजन किया गया जहा कई राज्य से पहुंची 60 से अधिक बिल्लियों कैट शो का हिस्सा बनी हुई है वही यह खूबसूरत नजारा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही थी भारत के साथ साथ बिदेसी नसल की बिल्ली इस शो मे आयी है।

आपने तो यह सुना ही होगा के अगर बिल्ली रास्ता काट दे तो लोग अपनी दिशा है वो रास्ता बदल देते है मगर अब बदलते जमाने के साथ लोगों की विचारधाराए भी बदल रही है जहा यह नजारा झारखंड में पहली बार देखने को मिल रहा है जहा एनुअल कैट शो के दौरान विभिन्न राज्य से आई बिल्लियों कैट शो में शामिल हुई इस खूबसूरत दृश्य को वहा मौजूद हर कोई अपने मोबाइल में कैद करना चाह रहा था
जहा शहर में डॉग लवर्स की संख्या अधिक है ऐसे में जो छोटे जानवर है जो आसानी से हमारे घर पर रह सकते हैं वैसे जानवरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है जहा हमारे इस कैट शो में 60 से ज्यादा बिल्लियां पार्टिसिपेट कर रही है वही इस कैट शो का हिस्सा बने पहुंचे कैट लवर का कहना है कि यह बिल्ली हमारे परिवार का एक हिस्सा है जिस पर हम लोगों के द्वारा साल में लाखों रुपया खर्च किया जाता है यह हमारे घर में दूसरे सदस्यों की तरह आराम से घूमती फिरती है जिसके लिए घर में अलग से रूम बनाया गया है और इसे हम अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं।

Related Articles

Back to top button