FeaturedJamshedpurJharkhand

शहर में अपराधियों का तांडव जारी सिदगोडा में अंधा धुंध गोलियां की बौछार कर दहशत फैलाया

जमशेदपुर। शहर में अपराधियों का तांडव जारी है, जिस पर लगाम लगाने में जिला पुलिस पूरी तरह से विपुल साबित हो रही है। सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र के कालू बगान में अपराधियों ने तांडव मचाया है। दो की संख्या में आए अपराधियों ने आनाधुन गोली चलाया, जिससे राहगीर एक बच्चा सहित दो लोगों को गोली लगी है। दोनों घायलों में एक को ईलाज के लिये एमजीएम लाया गया है। वही दूसरे घायल को टीएमएच ईलाज के लिए भेजा गया है।.दोनों को पैर में गोली लगी है, जिससे दोनों खतरे से बाहर है। इधर गोली चलाकर भाग रहा दोनों अपराधियों में एक को लोगों ने दबोच लिया और उसका जमकर धुनाई कर दिया। जिससे वों भी घायल हो गया है जिसे पुलिस एमजीएम अस्पताल लाकर ईलाज करा रही है। घटना में बताया जा रहा है की गवाही वापस लेने को लेकर और पुराना विवाद को लेकर गोली चली है, जिससे घटना की जाँच पड़ताल पुलिस कर रही है। सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र का मामला l
भोला प्रसाद, डीएसपी, सिद्धगोड़ा थाना, जमशेदपुर l

Related Articles

Back to top button