शहर के हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने उत्तरप्रदेश में योगी जी के प्रचंड बहुमत को हिंदुत्व की जीत बताया बुलडोजर की पूजा कर किया लड्डू वितरण
जमशेदपुर;उत्तरप्रदेश में मिली योगी जी को प्रचंड बहुत पर शहर के हिन्दू वादी कार्यकर्ताओ ने जमकर जश्न मनाया हिन्दूवादी नेता रवि सिंह और अभिमन्यु प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चौक पर बुलडोजर को फूल माला से सजाकर पूजा अर्चना कर उपस्थित सैकड़ो लोगो के बीच 1101 लड्डू का वितरण किया गया साथ ही आदित्यपुर नगर निगम के उप मेयर श्री बॉबी सिंह ,शंकर राव विशेष रूप से उपस्थित हुए अभिमन्यु प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी की जीत पूरे देश की जीत है ,हमसभी हिन्दू वादी कार्यकर्ता यूपी के समस्त हिन्दू मतदाता को आभार व्यक्त करते है।और योगी जी से यह आग्रह करते है कि जिसप्रकार पिछले पांच वर्षों से बाबा का बुलडोजर देशद्रोही ,हिन्दू विरोधी ओर संविधान विरोधियों के ऊपर चला है ठीक उसी प्रकार अगले पांच वर्षों में भी यह कार्य सतत चलता रहे इस आभार सह जश्न कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के लक्ष्मण प्रसाद, रमन चौधरी,समरेश सिंह ,मनीष कुमार,अमित पाठक,उपेंद्र वर्मा,सुमित कुमार,कुणाल सिंह,अभिनाश सिंह,नीलेश पांडेय,अमितेश, अमन ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे