शहर के लोगों की पसंद बना चायनीज वाला–अनिल मोदी
जमशेदपुर–कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलने वाले जमशेदपुर के युवा जयकिशन सारस्वत नें आज अपनें फ़ूड स्टार्टअप चाइनीज वाला के तीसरे स्ट्रीट आउटलेट की साकची में शुरुआत की।साकची के बसंत सिनेमा के सामने सुपरमार्केट के पास अवस्थित इस आउटलेट का उदघाटन भाजपा जिला महामंत्री सह सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स)अनिल मोदी ने फीता काट कर उद्धघाटन किया।इस अवसर पर अनिल मोदी ने संचालक जयकिशन सारस्वत की युवा सोच की सराहना करते हुए इस नए क़दम की शुभकामनाएं दी।।उन्होंने कहा कि जमशेदपुर मिनी इंडिया है।इसे कॉस्मोपॉलिटन सिटी के रूप में भी देखा जाता है।शहर में महानगरों की तर्ज़ पर आउटिंग ओर स्ट्रीट फूड का क्रेज बढ़ा है।उन्होंने कहा चाइनीज वाला नें चंद महीनों में ही अपनी गुणवत्ता और स्वाद के बल पर जमशेदपुर में अपनीं अलग पहचान बनाई है।यही कारण है कि जुगसलाई ओर बिस्टुपुर के बाद अब साकची में तीसरी ब्रांच खुल रही है।उन्होंने कहा कि जयकिशन से प्रेरणा लेते हुए अन्य युवा भी अपनें सपनों को नई उड़ान देंगे।संचालक जयकिशन सारस्वत नें कहा कि चाइनीज़ वाला कांसेप्ट को लोगों का सकारात्मक सहयोग मिला है।इसी सहयोग के बदौलत ग्राहकों की विशेष मांग पर हम आज तीसरी ब्रांच खोल रहे है।जल्द ही इसका ओर क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाइनीज वाला रेस्टॉरेन्ट की क्वालिटी वेराइटीज को स्ट्रीट में परोसने का प्रयास कर रहा है।इस आउट लेट में मोमोज़ की विभिन्न वेराइटीज जैसे कुरकुरे मोमोज,ग्रेवी मोमोज़,पोटैटो चस्का,चीज़ बाल ,स्प्रिंग रोल,आलू ट्विस्ट,एवं अन्य स्वाद उपलब्ध है।चाइनीज वाला की अपनीं वेबसाइट है।इसके अलावे यह इंस्टाग्राम फेसबुक,एवं अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।इस अवसर पर मुख्य रूप से सौरव सारस्वत,अशोक सारस्वत,गौरव सारस्वत, सुनील शर्मा ,अनिल गुप्ता ,मुकेश मित्तल,संतोष जोशी,मनीष शर्मा,विमल गुप्ता,एवं अन्य उपस्थित थे।