शहर के बुजुर्ग नागरिकों के स्वास्थ्य देखभाल एवं उनके जन कल्याण के लिए रोटी बैंक बनाएगा सीनियर सिटीजन वेलफेयर क्लब : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर। शहर के बुजुर्ग नागरिकों के स्वास्थ्य देखभाल एवं उनके जन कल्याण के लिए रोटी बैंक बनाएगा सीनियर सिटीजन वेलफेयर क्लब गठन किया जायेगा। इसका संचालन रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से किया जायेगा, उक्त बातें संगठन के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने छाया नगर मे विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बुजुर्ग हमारे धरोहर विषय पर रोटी बैंक द्वारा अयोजित एक संगोष्टी मे कहीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर एवं जिले के तमाम बुजुर्गो को एक मंच पर लाकर उन्हें क्लब से जोड़ा जायेगा। क्लब के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की नियमित देखभाल की जाएगी। साथ ही साथ उन्हें विभिन्न प्रकार के एक्टिविटी से भी जोड़ा जायेगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें आपातकालीन चिकित्सकीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। मनोज मिश्रा ने कहा की बुजुर्ग हमारे धरोहर है, उन्हें संजो कर रखना हमारा कर्तव्य है। हमें उनके स्वास्थ्य सहित उनके मनोरंजन एवं उनके कल्याण से जुड़े सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है, इस अवसर पर हम सभी बेटे बेटियों से अपील करते है कि वे सभी अपने माता पिता के हर जरूरत का ध्यान रखे एवं उन्हें खुश रखे। कार्यक्रम मे वरीय नागरिक के तौर पर रेणु सिंह ने वर्तमान समय मे इसकी जरुरत बताया। वहीँ सालावत महतो, अनीमा दास एवं डी ज़ी राजा ने इसे शहर की जरुरत बताया। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ सालावत महतो, रेणु सिंह, अनीमा दास, ऋषि गुप्ता, सुभश्री दत्ता, डी ज़ी राजा, निखिल झा, रीना दास, रूबी देवी, सोमवारी सहित काफ़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित थे।