FeaturedJamshedpurJharkhand

शहरी निकायों में बढ़ाए गए होल्डिंग संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा I’m

जमशेदपुर । जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन नुमा पत्र भेजकर कर शहरी निकायों में बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स पर रोक बरकरार रखते हुए पुराना होल्डिंग टैक्स लेने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है उन्होंने पत्र में कहा कि 1 अप्रैल 2022 को झारखंड के सभी शहरी निकायों में 3 गुना होल्डिंग टैक्स बढ़ा दिया गया जिसका विरोध अपने अपने क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों ने किया साथ ही विधानसभा में माननीय विधायकों ने भी इसका विरोध किया फल स्वरूप होल्डिंग टैक्स की समीक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया गया इस कमेटी ने माना है कि होल्डिंग टैक्स बेतहाशा बढ़ाया गया है जो गलत है इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अनुशंसा के साथ संबंधी अधिकारियों को सौंप दी है ताकि कैबिनेट में इस रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जा सके
सरदार शैलेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस होल्डिंग टैक्स के मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर बेतहाशा बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स पर पूर्व में लगाई गई रोक को बरकरार रखते हुए पुराने होल्डिंग टैक्स के हिसाब से होल्डिंग टैक्स देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया जाए तथा होल्डिंग टैक्स कितना बढ़ना चाहिए यह निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों पर छोड़ दिया जाए और जल्द से जल्द सभी निकायों का चुनाव करवाया जाए ताकि नए जन प्रतिनिधि होल्डिंग टैक्स के संबंध में नागरिकों की भावनाओं के अनुकूल उचित निर्णय ले सकें

Related Articles

Back to top button