FeaturedJamshedpurJharkhand

बैसाखी पर कुणाल षाडंगी ने सीजीपीसी को भेंट की एम्बुलेंस

सिख कौम द्वारा की जाने वाली सेवाओं से जुड़कर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँः षाडंगी जन कल्याण कार्यों को बल मिलेगा एम्बुलेंस सेः भगवान सिंह

जमशेदपुर। पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने बैसाखी सह खालसा सृजन दिवस पर जमशेदपुर में सिखों की सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को जनकल्याण कार्य हेतु एम्बुलेंस भेंट की।
शुक्रवार को सीजीपीसी कार्यालय में पहुंचकर कुणाल सारंगी ने एम्बुलेंस की चाबी सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह को सौंपी। झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, सीजीपीसी के संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह, सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह, सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला, परविंदर सिंह सोहल, गुरशरण सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नु, सुखविंदर सिंह राजू, दलजीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि आगाज़ संस्था के हरविंदर सिंह, इन्दरजीत सिंह, सत्प्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, संतोक सिंह, अमनजोत सिंह, धवल सेठ व सूर्या राव भी इस पुनीत कार्य के गवाह बने।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए कुणाल षाडंगी ने कहा कि सिख कौम अपनी सेवा भाव के लिए जानी जाती है और उनके इस सेवा भावना से जुड़कर उन्हें बहुत ख़ुशी हो रही है।उन्होंने कहा वे अपने आप को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। कुणाल षाडंगी ने आगे भी अपना सहयोग जारी रखने की बात भी कही। भगवान सिंह ने कुणाल षाडंगी द्वारा दी हुई एम्बुलेंस के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया और सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस से जन कल्याण कार्यों में बल मिलेगा और ज़रूरतमंद लाभान्वित होंगे। मंच का संचालन सरदार शैलेंद्र सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अमरजीत सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button