मुंबई. महाराष्ट्र चुनाव से एक साल पहले 2019 में रातोंरात हुआ महाराष्ट्र सरकार का तख्तापलट एक बार फिर चर्चा में है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ‘एनसीपी’ और भारतीय जनता पार्टी ‘भाजपा’ दोनों ने ‘गुगली’ और आखिरी मिनट में ‘पीछे हटने’ की कहानी को साझा किया है. शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि 2019 में सत्ता संघर्ष के दौरान उनकी ओर से फेंकी गई गुगली पर देवेंद्र फडणवीस का विकेट गया था. इस पर ‘फडणवीस ने कहा कि यह आधा सच है. मैं यह चाहता हूं कि वह पूरा सच बोलें. शरद पवार ने ही मसौदा तैयार किया और मंत्रियों की सूची तक तैयार की थी.’
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में दावा किया था कि शरद पवार 2019 में भाजपा राकांपा सरकार के साथ थे. उन्होंने कथित तौर पर फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति जताई थी, लेकिन शरद पवार 23 नवंबर को सुबह शपथ ग्रहण से तीन चार दिन पहले पीछे हट गए.
देवेंद्र फडनवीस ने किए ये बड़े खुलासे
डिप्टी सीएम फडणवीस ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘अगर आप शरद पवार के रहस्य को समझना चाहते हैं तो आपको उनके इतिहास में जाना होगा.’ उन्होंने दावा किया कि अजित ने अपने चाचा शरद पवार की सहमति के बाद ही भाजपा से हाथ मिलाया था. उन्होंने कहा, ‘जब उद्धव ठाकरे ने हमारा फोन उठाना बंद कर दिया तो हम समझ गए कि वह हमारे साथ नहीं आ रहे हैं, क्योंकि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी के पीछे हैं. उस समय एनसीपी के कुछ लोगों ने हमसे कहा कि एनसीपी हमारे साथ आना चाहती है.
अचानक पीछे हट गए थे शरद पवार
उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से कहा,‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमने शरद पवार के साथ बैठक की थी. जहां यह निर्णय लिया गया था कि भाजपा और राकांपा मिलकर सरकार बनाएंगे. अजित पवार और मैं सरकार का नेतृत्व करेंगे यह तय किया गया था. फिर अचानक पवार साहब पीछे हट गए.’
अजीत पवार को हमारे साथ इसलिए आना पड़ा
उन्होंने कहा कि शरद पवार ने 2019 में सरकार के गठन की पहल की और पीछे हट गए तो अजित पवार और क्या कर सकते थे? उन्हें मेरे साथ आना पड़ा, क्योंकि हमने सारी तैयारी कर ली थी. हमने शपथ ली और अजित पवार सोच रहे थे कि पवार साहब हमारे साथ होंगे, क्योंकि हमने कई बैठकें की हैं. यह एक अच्छी सुबह की तरह नहीं था जब अजित पवार और मैं अचानक शपथ लेने गए थे.
शरद पवार ने ही तैयार की थी मंत्रियों की सूची
फडणवीस के दावों को आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि पवार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने की अपनी योजना के तहत कैबिनेट विभागों और जिला संरक्षक मंत्रियों की एक सूची भी बनाई थी. मुनगंटीवार ने दावा किया कि ‘पवार ने अंतिम समय में नई सरकार गठन की प्रक्रिया से पीछे हट गए. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के दावों पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है. हमारी जानकारी के अनुसार पवार ने यह भी तय कर लिया था कि कौन मंत्री बनेगा और कौन नहीं.’