FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय ने छठ की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

जमशेदपुर। विधायक सरयू राय ने आगामी छठ की तैयारी को लेकर भाजमो कार्यकर्ताओं के साथ बारीडीह विधायक कार्यालय बैठक किया। बैठक में आगामी छठ की तैयारी को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। विधायक सरयू राय ने सभी छठ घाटों को जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को के साथ समन्वय स्थापित कर दुरुस्त करने की बात कही। छठ घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा के लिए खतरनाक किनारों में बैरिकेडिंग, लाइट, पेयजल, पूजन सामग्री की व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं की सुविधा के अन्य कार्यों की तैयारी करने की बात कही। सभी मंडलों के अंतर्गत घाटों में सेवा शिविर लगाया जाएगा और शिविर के माध्यम से बिस्कुट, चाय, पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा. इसके लिए भाजमो कार्यकर्ता मंडल स्तर पर छठ घाटों का भ्रमण कर समस्याओं को चिन्हित कर इसका समाधान करवाने का कार्य करेंगे। बैठक की अध्यक्षता भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से भाजमो प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, प्रदेश महामंत्री संजीव आचार्य, जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, जिला मंत्री राजेश कुमार, विकास गुप्ता, पूर्वी के संयोजक अजय सिन्हा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजु सिंह, निजी सचिव सुधीर सिंह, मंडल के अध्यक्ष विजय नारायण, कैलाश झा, शंकर कर्मकार, विनोद राय, महेश तिवारी, विनोद यादव, दुर्गा राव, प्रेम सक्सेना, तिलेश्वर प्रजापति, चुन्नु भूमिज तथा पुतुल सिंह, गौतम धर, आसीम पाठक, अभय सिंह, प्रेम दीक्षित, समशाद, अनिकेत सावरकर, काकुली मुखर्जी, सरस्वती खामरी, विजय सिंह, ज्योति तिवारी के साथ अन्य भाजमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button