FeaturedJamshedpurJharkhand

शम्भू चौधरी और पप्पू सिंह के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा


जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी शंभु चौधरी व पप्पू सिंह के नेतृत्व में, बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात, 1 अगस्त 2024 से परिवर्तन पद यात्रा की शुरुआत हुई।

पद यात्रा में दरजनों महिला व युवाओ नें भाग लिए। शंभु चौघरी ने कहा कि यह परिवर्तन पद यात्रा जनता के लिए जनता का व जनता के द्वारा शुरु की गई है जो सही मायनों में विकास को व विश्वास को जनमानस तक पहुंचाने की आगाज है।

पूरी माह चलने वाली इस परिवर्तन पद यात्रा हर घर, हर गली व हर मोहल्ले तक पहुंचेगी।
अब जनमानस जाग गई है वो अपने विधायक व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से पिछले पांच वर्ष की हिसाब व रिपोर्ट कार्ड मांग रही है।
पप्पू सिंह ने परिवर्तन पद यात्रा को मिल रहे आपार जन समर्थन से “अबकी बार परिवर्तन की ब्यार” की बात कही।

Related Articles

Back to top button