FeaturedJamshedpurJharkhand
शम्भू चौधरी और पप्पू सिंह के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा
जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी शंभु चौधरी व पप्पू सिंह के नेतृत्व में, बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात, 1 अगस्त 2024 से परिवर्तन पद यात्रा की शुरुआत हुई।
पद यात्रा में दरजनों महिला व युवाओ नें भाग लिए। शंभु चौघरी ने कहा कि यह परिवर्तन पद यात्रा जनता के लिए जनता का व जनता के द्वारा शुरु की गई है जो सही मायनों में विकास को व विश्वास को जनमानस तक पहुंचाने की आगाज है।
पूरी माह चलने वाली इस परिवर्तन पद यात्रा हर घर, हर गली व हर मोहल्ले तक पहुंचेगी।
अब जनमानस जाग गई है वो अपने विधायक व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से पिछले पांच वर्ष की हिसाब व रिपोर्ट कार्ड मांग रही है।
पप्पू सिंह ने परिवर्तन पद यात्रा को मिल रहे आपार जन समर्थन से “अबकी बार परिवर्तन की ब्यार” की बात कही।