FeaturedJamshedpur

शमशान स्थल पर हाड़बोडी का हुआ आयोजन

जमशेदपुर। दिनाँक 26/12/2021 को आदिवासी उराँव समाज पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बाबूडीह एवं शंकोसाई स्थित शमशान स्थल पर पूर्वजो कि आत्मा की शांति के लिए हाड़बोडी का आयोजन किया गया।
प्रतिवर्ष उराँव समाज द्वारा अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति एवं अपने परिवार की सुख-समृद्धि हेतु यह आयोजन शमशान स्थल पर किया जाता है जिससे सभी लोग अपने घर से बने हुए पकवान एवं धूप, धुना,फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर अपने परिवार एवं देश की सुख-समृद्धि तथा शांति की कामना करते है जिसमें महिला पुरूष बच्चे बच्चियाँ काफी संख्या में शामिल होते है उराँव समाज के परम्परा के अनुसार परिवार की सुख-शांति के लिए पूर्वजो का आशीर्वाद हमेशा साथ हो इसी उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए आज पूरा परिवार शमशान स्थल पर एकत्रित होकर अपने पूर्वजो को याद करता है आयोजन के दौरान उपस्थित लोगो के लिए भोग की व्यवस्था की गई।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश उराँव, गंगराम तिर्की, बुधराम खालखो,जुगल बरहा, सावना लकड़ा,रामू तिर्की, शम्भू मुखी,रविन्द्र प्रसाद,गोमिया सुंडी,नंदलाल पातर, उपेन्द्र बानरा,राजेश कांडयांग,सूरा बिरुली,बुधु खालखो,अनूप टोप्पो,खुद्दु उराँव,प्रकाश कोया,पप्पु मुखी,राजन कुजूर,कमल कोया, करमु टोप्पो,गणेश कुजूर,लक्ष्मण मिंज,गोपाल टोप्पो,कार्तिक उराँव,विककी मिंज,राजेश तिर्की, बहादुर कच्छप,बबलू खालखो, किशोर लकड़ा,सोमा कोया,संतोष लकड़ा,ठेमा कुजूर,आशा कुजूर,गीता लकड़ा,लक्ष्मी किस्पोट्टा समेत अन्य लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button