FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शतरंज संघ के तत्वाधान में 10 दिवसीय समर केम्प के पांचवे दिन में 32 बच्चों ने लिया हिस्सा

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हाल टाउन क्लब मैं चल रही 10 दिवसीय समर कैंप के पांचवें दिन में 32 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस समर कैंप में दो वर्गों में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें प्रथम वर्ग में जूनियर ग्रुप के 23 बच्चे एवं सीनियर ग्रुप के 9 बच्चे हैं। इस समर कैंप में आज मुख्य प्रशिक्षक मनीष शर्मा ने जूनियर ग्रुप के बच्चों को डबल अटैक और क्वीन चैकमेट का प्रशिक्षण दिया एवं सीनियर ग्रुप के बच्चों को सीइसीलियन डिफेंस की बारीकियां के बारे में अवगत कराया। समर कैंप के आखिरी दो दिन में इंटरनेशनल मास्टर नीरज कुमार मिश्रा बच्चों को प्रशिक्षण देंगे एवं समर कैंप के समापन समारोह में सभी बच्चों को कैंप का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री मुकुंद रूंगटा ने कहा की जिला शतरंज संघ के इन प्रयासों से आने वाले समय में कई बच्चे इस खेल में अपनी रुचि दिखाएंगे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले का एवं राज्य का प्रतिनिधित्व करके जिला का मान बढ़ाएंगे, उन्होंने सभी अभिभावकों का भी धन्यवाद दिया है जिनके प्रयासों से बच्चे इन इस समर कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।जिला शतरंज संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि इस समर कैंप में 5 से लेकर 16 वर्ष तक के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें आयरा नरेड़ी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है, इस वर्ष भी जिला शतरंज संघ दो अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन चाईबासा में करने जा रहा है जिसमें इन सभी बच्चों को मौका मिलेगा कि वह भी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग लाने का प्रयास कर सके। इस समर कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन सहसचिव अर्पित खिरवाल, संयोजक पुरुषोत्तम शराफ, कार्यकारिणी सदस्य सूरज तीयू, राहुल गुप्ता के द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button