शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के प्राकट्य दिवस पर होगा रुद्राभिषेक सहित कई कार्यक्रम : निर्मल झा
जमशेदपुर। निर्मल कुमार झा, संस्थापक, शिव धाम मंदिर, चंद्रावती नगर ने बताया कि श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 80वें प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु होने के लिए प्रातः 10:00 बजे से शिव धाम मंदिर, चंद्रावती नगर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है।।श्रद्धालु, भक्तजन एवं सारे कॉलोनी वासी पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी का प्राकट्य दिवस मनाएंगे।
उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया की
समस्त विश्व के कल्याण के लिए और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी के प्राकट्य दिवस (आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी ) को राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह से मनाएंगे। दोपहर 3:00 बजे से शिव धाम मंदिर, चंद्रावती नगर में सुंदरकांड का पाठ रखा गया है। उसके बाद भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण होगा।
इस कार्यक्रम के योजना में निर्मल झा के साथ आकाश मिश्र, अखलेश झा, राहुल, दीपक भादानी, पवन अग्रवाल, रूबी झा, किरण झा, रजनीश झा, अरूण लाल,नवीन सिंह, अनिल पाण्डेय, रंजन सिन्हा, महेंद्र जी, बिनोद सिंह, शुभम झा, श्यामनारायण यादव, संतोष ठाकुर, मीना झा, कविता झा आदि का बहुत सहयोग है और यह कार्यक्रम इनकी देखरेख में संपन्न होगा।