FeaturedJamshedpurJharkhand

व्यापारियों पर हमला लोकतंत्र पर प्रहार है : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर। शहर के व्यापारियों पर बिष्टपुर मे हुए लाठी चार्ज की घटना लोकतंत्र पर प्रहार है। उक्त बातें झारखण्ड मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कहा जिस तरह से व्यापारियों पर लाठी चार्ज किया गया ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे वे कोई व्यापारी नहीं बल्कि कोई अपराधी हो। मनोज मिश्रा ने कहा संगठन इसकी जाँच करेगा और दोषी अधिकारियो एवं लाठी मारने वाले जवानो पर क़ानून संवत कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से आग्रह करेगा। उन्होंने कहा शहर के व्यापारियों के साथ पूरा समाज खड़ा है। इसी विषय पर रविवार को शाम पांच बजे झारखण्ड मानवाधिकार संगठन की बैठक छाया नगर मे रखी गयी है, जहाँ मामले पर कार्यवाही को लेकर अंतिम निर्णय लिए जायेंगे। मनोज मिश्रा ने डीसी से मांग करते हुए कहा कि यह बेहद ही गंभीर मामला है। डीसी को इसकी उच्च स्तरीय जाँच करानी चाहिए और दोषियी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। मनोज मिश्रा ने सवाल करते हुए कहा है कि जेएनएसी द्वारा शहर के अलग अलग क्षेत्रों मे अतिक्रमण हटाने का लगातार अभियान चलाया जा रहा है, परन्तु यह अभियान साकची बाजार मे क्यों नहीं चलाया जाता है, जहाँ हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। साकची बाजार मे महिलाए जाने से ना सिर्फ डरती है बल्कि अपने को असुरक्षित भी महसूस करती है, जेएनएसी की दादा गिरी वहाँ क्यों नहीं चलती है।.वहाँ जेएनएसी लाठी क्यों नहीं भांजती है | मनोज मिश्रा ने कहा कि साकची और बिस्टुपुर मे सड़क के ऊपर ही जेएनएसी ने पार्किंग कैसे बना लिया क्या यह नियमानुकूल है, जहाँ जेएनएसी पार्किंग के वैसे वसूलती है। जनता रोड टैक्स देती है, जनता को वाहन के लिए सड़क और पैदल के लिए फुटपाथ कानूनन मिलना चाहिए। जेएनएसी वहाँ क्यों नहीं लाठी का प्रयोग करके जनता को उनका कानूनी अधिकार दिलाती है।

Related Articles

Back to top button