व्यापारियों का प्रशासन के साथ दुर्व्यवहार भी उचित नहीं, जेएनएससी के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है : अप्पू तिवारी
जमशेदपुर। विगत दिनों हुई बिस्टूपुर में जमशेदपुर अनुसूचित क्षेत्र समिति के कर्मचारियों और व्यपारियों संग हुई घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे अप्पू तिवारी ने घटना की निंदा करते हुए कहा की शहर की विधि व्यवस्था में आम जनमानस को भी सहयोग करना चाहिए ना की उनकी खिलाफत करनी चाहिए। खासकर पर्व त्योहार के समय में जब पूरा देश जश्न मना रहा होता है वैसे समय के व्यापारियों द्वारा जबरन सड़क अतिक्रमण करने और प्रशासनिक अधिकारियों संग दुर्व्यहार करना सदैव अनुचित रहा है। शहर में कही भी पार्किंग की समुचित व्यवस्था नही है, क्योंकि सभी लोग सड़क पर ही अतिक्रमण कर लेते है और जब आला अधिकारी नोटिस देते है या हटाने की बात करते है तो उसके तबादला की धमकी दे उसका भ्यादोहन करते है । अप्पू तिवारी ने कहा की इस त्वरित कारवाई के लिए जमशेदपुर अधिशुचित क्षेत्र समिति के सभी वरीय पदाधिकारी बधाई के पात्र है साथ ही पूरे घटना की जांच उपायुक्त से निष्पक्ष करने की मांग करते है और प्रशासनिक अधिकारियों संग हुए दुर्व्यहार के लिए उचित कारवाई करने की भी मांग करते है ।