वैशाखी पर विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुद्वारे में माथा टेका
अप
सिख समाज सेवा भाव में कभी पीछे नहीं रहता : मंगल कालिंदी
जमशेदपुर के गुरुद्वारों में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने परसुडीह , सरजामदा स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर माथा टेका और क्षेत्र वासियों के खुशहाली की कामना की और संगत के साथ बैठ कर कीर्तन की बानी भी सुनी । इस दौरान गुरुद्वारा समिति ने विधायक को सरोपा भेंटकर सम्मान किया। विधायक ने वहां उपस्थित सभी सिख संगत को वैशाखी की बधाई और शुभकामनाएं दी और संगत के साथ बैठ कर लंगर भी छक्का | विधायक ने कहा कि बैसाखी खुशहाली का पर्व है। जिसे सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिए। सिख सेवा भाव में कभी पीछे नहीं रहता। कोरोना काल में सीख समाज का बहुत योगदान रहा। सिख समाज ने देश के लिए बहुत बलिदान दिया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.
मोके पर झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह जी, सतवीर सिंह, गुरमुख सिंह ,गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रविंद्र सिंह, सोनू सिंह भूपेंद्र सिंह, जसबीर सिंह ,हरविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह ,तेज प्रताप सिंह ,जगप्रीत सिंह, रूबल , सरजामदा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य और सिख संगत उपस्थित थी..