FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

वैली व्यू स्कूल: श्रेष्ठा व प्रणय बने फर्राटा चैंपियन

जमशेदपुर: सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त वैली व्यू स्कूल का 32 वां सालाना खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को सुमंत मूलगावकर स्टेडियम टेल्को में संपन्न हुआ। जिसमें गर्ल्स श्रेणी में श्रेष्ठा सरकार एवं बॉयज श्रेणी में प्रणय फर्राटा विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. इसके अलावा टग ऑफ वार और हाउस मार्च पास्ट में
सैफायर हाउस, हाउस चैंपियन में टोपाजद हाउस,क्लास ग्रुप में कक्षा वन एवं टू की छात्र रहे. वही ड्रिल का खिताब कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों को दिया गया।जिन्होंने स्वच्छ भारत थीम पर सुंदर ड्रिल प्रस्तुत किया। बतौर अतिथि कर्नल अमित कुमार भारद्वाज ने कहा कि, वही छात्र अपने जिंदगी में सफल होते हैं जो स्कूल डेज में बेहतर प्लानिंग के साथ आगे बढ़ते है। इस दौरान खेल के मध्यांतर में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्र छात्राओं ने मनमोहक ड्रिल प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया. विजेताओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि अमित कुमार भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि के उमा, प्राचार्य अलका अरविंद कुमार, सीनियर कोऑर्डिनेटर जेके पांडे,वैली व्यू स्कूल: श्रेष्ठा व प्रणय बने फर्राटा चैंपियन

जमशेदपुर: सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त वैली व्यू स्कूल का 32 वां

सालाना खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को सुमंत मूलगावकर स्टेडियम टेल्को में संपन्न हुआ। जिसमें गर्ल्स श्रेणी में श्रेष्ठा सरकार एवं बॉयज श्रेणी में प्रणय फर्राटा विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. इसके अलावा टग ऑफ वार और हाउस मार्च पास्ट में
सैफायर हाउस, हाउस चैंपियन में टोपाजद हाउस,क्लास ग्रुप में कक्षा वन एवं टू की छात्र रहे। वही ड्रिल का खिताब कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों को दिया गया। जिन्होंने स्वच्छ भारत थीम पर सुंदर ड्रिल प्रस्तुत किया. बतौर अतिथि कर्नल अमित कुमार भारद्वाज ने कहा कि, वही छात्र अपने जिंदगी में सफल होते हैं जो स्कूल डेज में बेहतर प्लानिंग के साथ आगे बढ़ते है। इस दौरान खेल के मध्यांतर में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्र छात्राओं ने मनमोहक ड्रिल प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया. विजेताओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि अमित कुमार भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि के उमा, प्राचार्य अलका अरविंद कुमार, कोऑर्डिनेटर जेके पांडे, खेल शिक्षक रविन्द्र, प्रताप, परमजीत
समेत तमाम शिक्षक व अभिभावक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button