वैध बालु व्यवसायी परेशान – अवैध बालू माफिया खुशहाल
हेमंत
रांची/ वैध तरीके से बालू का धंधा करने वाले व्यवसायियों को इन दिनों अच्छा खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा वैध तरीके से चलान लेकर चलने वाले का दुर्गति रांची जिला खनन विभाग कार्यालय में देखने को मिला रहा दस बारह दिनों से कार्यलय का चक्कर काट रहे ग्राम रगड़ी थाना ईचागढ़ जिला सरायकेला खरसावां निवासी विष्णु कुमार माझी ने बताया कि दिनांक 09/01/204 को उसका हाईवा गाड़ी जे एस एम डी सी, सरकारी स्टाक यार्ड, जारगोडीह ईचागढ़ से 450, सेफ्टी बालु का चलान लेकर कर टाटा के लिए रवाना हुआ ही था कि टीकर मोड़ भीम होटल के पास रांची जिला पुलिस दस्ता ने शाम 5.20 . बजे वाहन जांच के नाम पर रोक कर जब्त कर शाम 7.00 , बजे जब्त कर तमाड़ थाना में खड़ा कर दिया जो आगे कार्रवाई के लिये रांची जिला खनन विभाग को भेज दिया।
जबकि चलान में शाम 6.35. बजे तक का समय निर्धारित था और तब से लेकर आज तक वह प्रतिदिन कार्यलय का चक्कर काटते हुए उसे पचास हजार रुपए का जुर्माना लगा कर वाहन को छोड़ा गया है जहां एक तरफ बालू माफिया अवैध तरीके से बालू खनन कर ढुलाई कर रहे हैं या फिर बंगाल से 300, सेफ्टी का चलान प्राप्त कर 700, सेफ्टी बालु हाईवा में लाद कर खुले आम लेकर चल रहा है यैसे गाड़ीयों का कोई जांच पड़ताल नहीं किया जा रहा है जो एक गंभीर जांच का विषय है ।