FeaturedJamshedpurJharkhand

वीर शहीद गंगाराम कालुंडिया के 42 वीं शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

जमशेदपुर । कुजू डैम के मुख्य आंदोलनकारी सह वीर शहीद गंगाराम कालुंडिया के 42 वीं शहादत दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस ही पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ गोलमुरी स्थित आदिवासी हो युवा महासभा भवन गोलमुरी के प्रांगण में आज दिनांक 4 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक 11वीं रक्तदान महा शिविर का आयोजन, आदिवासी हो युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला के तत्वाधान में, एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के तकनीकी सहयोग के द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक जमशेदपुर सरजू राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील के आईडेंटिटी मैनेजर- अंकिता टोप्पो ,

भाजपा नेत्री -चांदमणि कुंकल, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दिनेश कुमार, जमशेदपुर के टाटा टिमकेन मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष – रविंद्र प्रसाद , समाजसेवी – शंभू मुखी डूंगरी , उरांव समाज के अध्यक्ष – राकेश उरांव , जमुना पूर्ति, प्रहलाद लोहरा , राजश्री नाग , मच्छिंद्र निषाद, सुरजो
बास्के ने उपस्थित होकर पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना कि इसके उपरांत वीर शहीद गंगाराम कालुंडिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । आयोजन समिति हो युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम के द्वारा आए हुए अतिथियों को पारंपारिक सारना गमछा एवं पुष्प गूज देकर अभिनंदन एवं सम्मानित किया गया । अतिथियों ने अपने संबोधन में वीर शहीद गंगाराम कालुंडिया के जीवन एवं उनके संघर्ष और उनके द्वारा किए गए आंदोलनों के बारे जानकारी देते हुए उपस्थित नौजवान साथियों को बताया ऐसे महान वीर पुरुषों को समाज में हर वक्त सदैव उनके जन्म तिथि या पुण्यतिथि पर याद कर कर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें एवं उनके द्वारा अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लें , तभी ही समाज एवं देश का विकास होगा। इसके साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित रक्त दाताओं के बीच जाकर उनकी हौसला बढ़ाया और रक्तदान करने वाले दाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर में उत्साहित रक्त दाताओं ने कुल रक्त 105 (एक सौ पांच) यूनिट रक्त दान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आदिवासी हो युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष – गोमिया सुंडी , समाजसेवी राजेश मार्डी , मांझी बाबा गुंजा बास्के , सुशील सवैया, उपेंद्र बानरा , रवि सवैया, डेबिट सिंह बानरा , अमित हेंब्रम , राजेश काडयांग , मनोज मेलगांडी , लक्ष्मी पूर्ति , शबनम बारी , नरसिंह बिरूली , अकाश गागराई , वीर सिंह गुईया , वालन बोदरा , वीर सिंह बानरा , लादू हेंब्रम एवं अन्य सहयोगी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button