FeaturedUttar pradesh

हरे-भरे पेड़ों की कमी के चलते शहर हो या गाँव हम सब बीमार पड़ने लगे हैं।

प्रयागराज। प्रयागराज शंकरगढ़ लालापुर तरहार अंतर्गत मदारिया पहाड़ में एक भी वृक्ष दूर दूर तक नही दिख रहा है । परन्तु मदारिया पहाड़ की जमीन में वन विभाग का कब्जा आज भी बरकरार है। जिससे मदारिया पहाड़ की गिट्टी बिछी अधूरी सड़क की जनसमस्या 15 सालो से 02 किलोमीटर की सड़क नही बन पा रही है। ये कैसा लोकतंत्र बना है अब तो लोकतंत्र से विश्वास उठ रहा है की देवधाम मदारिया पहाड़ अंतर्गत सभी पहाड़ ही नन्गे हो चुके हैं । राज्य सरकार सभी लापरवाही की निन्द सो रहे हैं । विभागीय अफ़सर कर्मचारियो की फ़ोज को तो कमाई और अपने वेतन भत्तों की चिन्ता है जंगल,वन खत्म हो रहे हैं । हाईकोर्ट प्रयागराज और तत्कालीन वन मंत्री द्वारा प्रयागराज लालापुर मदारिया पहाड़ में किए गए । तथाकथित लाखों वृक्षारोपण के संबंध में उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन लालापुर रामजानकी जनकल्याण समिति की मांग है।

Related Articles

Back to top button