FeaturedJamshedpurJharkhandNational

वीर चक्र स्वर्गीय श्रीपति सिंह के 7वें पुण्यतिथि पर ओल्ड एज होम बाराद्वारी में जलपान सेवा

1971 युद्ध के नायक रहे वीर चक्र स्वर्गीय श्रीपति सिंह का निधन टाटा मुख्य अस्पताल में 4 जून 2016 को हो गया था तब से आज तक उनके दोनों योग्य पुत्रों एवं उनके परिवार के द्वारा हर वर्ष गरीबों एवं जरूरतमंदों को भजन जलपान कराने का कार्यक्रम किसी न किसी रूप में होता है। इस बार पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम उनके परिवार के सहयोग से बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद ओल्ड एज होम में जलपान का प्रोग्राम रखा गया था। सर्वप्रथम परिवार के सदस्यों पूर्व सैनिकों एवं ओल्ड एज हम में रहने वाले बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं ने बड़ी-बड़ी कर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता सुशील कुमार सिंह ने 2016 से अब तक की सेवा का वृतांत सबके समझ प्रस्तुत किया जिसको सुनकर वहां उपसिन लोगों की आंखों में आंसू आ गए उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने 2 मिनट की मौत श्रद्धांजलि के बाद ओल्ड एज होम के सदस्यों को नाश्ता कराया गया नाश्ते में पुरी सब्जी खीर चिप्स केक लस्सी फल मिठाई आदि का वितरण हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके परिवार की बहु पुती आदि संबंधियों के साथ-साथ डॉ कमल शुक्ला हरेंदु शर्मा आशुतोष सिंह अशोक श्रीवास्तव महेश कुमार सुरेंद्र प्रसाद मौर्या जावेद हुसैन असलम मलिक अरिजीत विश्वास गणेश राव जितेंद्र सिंह एवं रजत डे पुर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुवे।

Related Articles

Back to top button