FeaturedJamshedpurJharkhand

वीर कुंवर सिंह मैदान बागबेड़ा में पतंजलि नि:शुल्क योग कक्षा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

जमशेदपुर। पतंजलि नि:शुल्क योग कक्षा सामुदायिक केंद्र, वीर कुंवर सिंह मैदान, बागबेड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें कुल 40 बच्चों ने हिस्सा लिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर योग कक्षा के बच्चों द्वारा पांच तरह के औषधीय और फलों के पौधे लगाए गए। बच्चों द्वारा इस अवसर पर कई रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें “बैठो और चित्र बनाओ”, कविता पाठ, पर्यावरण संबंधी नारे और नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया कि कैसे हम अपने स्तर पर प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने की कोशिश कर सकतें हैं और उसमें अपनी भागीदारी दे सकते हैं। इस अवसर पर जुगसलाई नगरपालिका की कंसलटेंट अमृता शाह ने बच्चों को कचरा प्रबंधन की जानकारी दी जिसमें बताया कि हम कैसे घर पर सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग रखकर बेहतर कचरा प्रबंधन में मदद कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण में “रीयूज, रीसाइकिल और रिड्यूस” के महत्व को समझाया। कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षिका आशा शर्मा ने किया। मौके पर कम्युनिटी सेंटर के प्रशासनिक अधिकारी डी. मंजू, मिथिलेश सिंह और मनोज कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button