FeaturedJamshedpur

वीमेंस कॉलेज में आयोजित हिंदी दिवस पखवाड़ा संपन्न, प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राएं पुरस्कृत

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में हिंदी दिवस पखवाड़ा का समापन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्या सवीहा यूनूस की उपस्थिति व श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के महासचिव हरिवल्लव सिंह आरसी की अध्यक्षता में समारोह संपन्न हुआ. सवीहा यूनूस, श्री आरसी, शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ त्रिपुरा झा और को-आर्डिनेटर डॉ रमा सुब्रमण्यम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. डॉ त्रिपुरा झा ने विषय प्रवेश कराते हुए आयोजन की जानकारी दी. अध्यक्षीय संबोधन में हरिबल्लव सिंह आरसी ने हिन्दी भाषा के विस्तृत स्वरूप को बताते हुए कहा कि हिन्दी अंग्रेजी से अधिक व्यापक और विस्तृत भाषा है. भारत की यह सर्वप्रमुख भाषा है. इसकी समृद्धि और सम्पन्नता के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग करें.

Related Articles

Back to top button