FeaturedJamshedpurJharkhand
वीएलसीसी ने बिष्टुपुर में अपनी 11वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई
जमशेदपुर। वी एल सी सी बिस्टुपुर ने आज धूमधाम से अपनी ग्यारहवीं वर्षगांठ मनाई। संस्थान की संरक्षक श्रीमती उषा झा एवं पूनम देवी ने संयुक्त रूप से फीता एवं केक काटकर इसकी शुरुवात की।
इस अवसर पर पर डर्मेट, हाइड्रा, पीआरपी एवं अन्य लाभकारी सेवाओं को लांच किया गया। संसथान के संचालक धनञ्जय कुमार ने बताया कि अब हम अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ा रहे हैं। अब वीएलसीसी में कूलस्कल्प्टिंग और लिपोलेसर की सेवाएं भी दे रही है। वर्षगांठ के अवसर पर इसमें भारी छूट भी दी जा रही है। बताते चलें कि वीएलसीसी अपने सेगमेंट में दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है जिसकी शाखाएं पुरे विश्व में फैली हैं।