विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को जागरूकता अभियान
विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनप्राशन, स्टॉल प्रदर्शनी, जागरूकता रैली के अलावे कई कार्यक्रम किये गए। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शैलबाला ने बताई की धात्री महिलाएं को छह माह तक अपने बच्चों को सिर्फ अपना दूध पिलाये। जो माता अपने बच्चों को छह माह तक स्तन पान कराती है वे मा और बच्चे दोनों स्वस्थ रहते है। श्रीमति शैलबाला ने कहा कि कोविड वैक्सीन धात्री माता के लिए पूरी सुरक्षित है। सभी धात्री मा कोविड 19 का पालन करते हुए वैक्सीन ले सकती है। साथ ही अपने बच्चों को पूरी स्वच्छता के साथ स्तन पान कराए। बच्चा जब छह माह का हो जाये तब अनप्राशन कर बच्चों को ऊपरी आहार अवश्य शुरू करे। पोटका गांव की कोमल मुंडा की बच्ची मीनाक्षी मुंडा एवं भेलाईडीह निवासी मेजरी सरदार की बच्ची अनिता सरदार को सीडीपीओ शैलबाला ने खिलाकर मुहजुठी का रस्म पूरा की। मौके पर दीपिका जोजोवार, अनुराधा शर्मा, अर्चना लिंडा, दांगी सोरेन, सेविका रेणुका, शोभा, बन्नू रानी, शकुंतला, सीमा चटर्जी आदि उपस्थित थी।