FeaturedJamshedpurJharkhandNational

विश्व भोजपुरी सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अशोक सिंह सम्मानित हुए

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन जमशेदपुर द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में ‘काव्य कलश’ सह साहित्यकार बाल मुकुन्द गुप्त की जयंती के कार्यक्रम में डॉ अशोक कुमार सिंह सम्मानित किए गए। जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन, साहित्य समिति के सह सचिव श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में वाराणसी से पधारे विश्व भोजपुरी सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ० अशोक कुमर सिंह मंचासीन रहे । मौके पर स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण कर किया गया । तत्पश्चात् कार्यक्रम में डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ के सरस्वती वंदना के बाद श्री ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ने साहित्यकार बाल मुकुन्द गुप्त जी का साहित्यिक जीवन परिचय प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अगले सत्र में साहित्य समिति द्वारा मुख्य अतिथि डाॅ० सिंह को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके उपरान्त डाॅ० सिंह ने अपने संबोधन के दौरान वाराणसी में भोजपुरी के लिए हो रहे क्रियाकलापों से सबों को अवगत कराया तथा आगे साल होने वाले विश्व भोजपुरी सम्मेलन में यहाँ के साहित्यकारों को आमंत्रित किया ।
तत्पश्चात ‘काव्य कलश’ के अन्तर्गत उपस्थित नगर के कवियों ने स्वरचित काव्य पाठ किया । जिनमें सर्वश्री / श्रीमती माधवी उपध्याय, वीणा पाण्डेय ‘भारती, हरिहर राय चौहान, प्रदीप कुमार मिश्र, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, शीतल प्र. दूबे, हरि किशन चावला , जितेश तिवारी, शिव नन्दन सिंह, कुमार राजेन्द्र गोस्वामी, दिव्येन्दु त्रिपाठी,कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ बलबिन्दर सिंह ,लक्ष्मी सिंह रुबी, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, लखन विक्रांत, सतोष कुमार चौबे , डॉ संजय पाठक सनेही, शकुंतला शर्मा,भंजदेव देवेन्द्र कुमार ‘व्यथित’, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र , सुरेश चन्द्र झा, डाॅ० राकेश कुमार पाण्डेय अजय प्रजापति एवं प्रदीप सिंह भोजपुरीया प्रमुख रहे । कार्यक्रम के अंत सामुहिक राष्ट्रगान से हुआ ।

Related Articles

Back to top button