FeaturedJamshedpurJharkhand

हुलाडेक ने जमशेदपुर के स्कूली बच्चों में ई- वेस्ट पर कलरिंग बुक किया वितरित

बच्चों को ई- वेस्ट के संबंध में किया जागरूक

जमशेदपुर। ई- वेस्ट प्रबंधन कंपनी, हुलाडेक रिसाइक्लिंग प्रा.लि. ने जमशेदपुर के लिटल फ्लावर स्कूल, केरला समाजान मॉडल स्कूल और एडीएल सनशाइन स्कूल के बच्चों में अपनी तरह के एकमात्र ई- कचड़ा कलरिंग बुक वितरित किया। कार्यक्रम में 300 से अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।

हुलाडेक रिसाइक्लिंग ने यह अभियान बच्चों में ई- वेस्ट के संबंध में जागरूकता और समझ पैदा करने के लिए चलाया। इस अभियान का मकसद मनोरंजक गतिविधि के माध्यम से बच्चों को ई- वेस्ट के संबंध में शिक्षित करना था। कलरिंग बुक में टूटे या पुराने हो चुके इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के चित्र हैं। बच्चे इन चित्रों को रंगों से भर सकते हैं और साथ ही ई- वेस्ट तथा ई- वेस्ट में शामिल किये गये आइटम्स के बारे में जान सकते हैं।

हुलाडेक रिसाइक्लिंग प्रा.लि. के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नंदन मल्ल ने कहा, ‘ गैजेट्स जो इस्तेमाल के न हो उन्हें फेकने के सही तरीके के बारे में बच्चों को शिक्षित किया जाये। रिसाइक्लिंग एक ऐसी आदत है जो बचपन से ही डाली जानी चाहिए। यह हमारी भविष्य की पीढ़ी है जिसे मौसम परिवर्तन का बोझ झेलना होगा और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जिम्मेदार और जागरुक उपभोक्ता बनें।’
लिटल फ्लावर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर हिल्डा डिसूजा ने कहा, ‘हुलाडेक रिसाइक्लिंग के साथ गंठजोड़ करके हमें अत्यंत खुशी है। हमारे बच्चों के अत्यंत युवावस्था में ई-वेस्ट के संबंध में जागरूक करने और ई-वेस्ट को सही तरीके से ठिकाने लगाने में आपके साथ भागीदारी करने के लिए उत्साहित है।’

Related Articles

Back to top button