विश्व पर्यावरण दिवस पर उर्विता संस्था द्वारा गरुड़बासा और गालूडीह में कुल 55 पौधों का रोपण किया गया
जमशेदपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उर्विता संस्था द्वारा टेल्को गरुड़बासा फुटबॉल मैदान और गालूडीह शर्मा जैविक कृषि केंद्र में कुल 55 छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में गरुड़बासा फुटबॉल मैदान में पर्यावरण सेनापति आलोक लोहार के नेतृत्व में स्थानीय बच्चों की सभा बुलाई गई जिसमें सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण में पौधरोपण का महत्व समझाया गया। तत्पश्चात पर्यावरण मित्र का चयन किया गया। स्वेच्छा से 40 बच्चे आगे आए जिन्हें चार-चार का दल में बांट कर एक-एक पौधे लगाने से लेकर उसे बड़े होने तक सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया गया। इस तरह से गरुड़बासा फुटबॉल मैदान में पर्यावरण मित्र बच्चों द्वारा 10 पौधे लगाए गए।कार्यक्रम के द्वितीय चरण में गालूडीह स्थित शर्मा जैविक कृषि केंद्र में ग्रामीणों के सहयोग से कुल 45 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। उर्विता संस्था के सचिव डॉ नीना शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक कुल 3500 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए हैं और एक लाख से अधिक सीड बॉल्स का छिड़काव किया गया हैं।कार्यक्रम में उर्विता संस्था के अध्यक्ष उमापति लाल दास, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, संगीता जयकुमार, राखी दास गुप्ता, लीना आचार्य, अंकिता, गुड्डू शर्मा, पंकज, रंजीत, कल्पना महतो, आरती महतो और मंजू महतो उपस्थित थे।