विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर किया गया पौधारोपण
जमशेदपुर: विश्व पर्यावरण दिवस जो की हर वर्ष 5 जून को मनाया जाता है। इस बार “ओनली वन अर्थ” के थीम पर मनाया जा रहा है। हमारे घर पृथ्वी के लिए पेड़ कितना जरूरी है यह आज के समय में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। शनिवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवम एनवायरनमेंट कॉलिंग ग्रुप ने पच्चास पौधे लगाए। पौधारोपण प्रधानमंत्री आवास योजना के बिरसानगर प्रोजेक्ट स्थल में किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पेड़ पौधे, पृथ्वी एवं पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया गया। एनवायरमेंट कॉलिंग सोनारी क्षेत्र के छात्रों की टीम है जो कि पर्यावरण के संरक्षण का काम करती है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं जिसमे वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, पंद्रहवे वित्त के तहत भी वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया गया है।
इस अवसर पर विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारे और हमारे आने वाले पीढियों के लिए बहुत ही आवश्यक है, और हमे अपने जीवन में पेड़ लगाने जैसी आदतों को लाना होगा जो की पर्यावरण के संरक्षण का काम करेगी। स्थल पर मौजूद जुडको के कनीय अभियंता को विशेष पदाधिकारी ने लगाए गए पौधो की देख रेख की जिम्मेवारी सौंपी। कार्यक्रम स्थल पर नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, सीएलटीसी सरिता कुमारी, टाउन प्लानर दीपक मांझी, स्वच्छता विशेषज्ञ सौरभ कुमार, अमृता, अभिलाषा एनवायरनमेंट कॉलिंग से दीपिका मोहाली, पुष्कर,स्वामी जी,केशव, चंदन, भास्कर, अमृत, कवलजीत, तरनजीत, जसविंदर, कृष्णा, जतिन, रेशमा, मनीषा, भूनेस्वेरी, हरीश, राहुल, नीतीश, शुथा, रचित, रूबज्योत, आशीष, विक्रमेश ने पेड़ लगाया।