ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कुमारडूंगी कस्तूरुबा गांधी विद्यालय के बच्चियों ने निकाली प्रभात फेरी
कुमारडूंगी मे कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चियों द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकालकर जागरुक किया वही यह प्रभात फेरी कस्तूरबा स्कूल से कुमारडूंगी मुख्य चौक के बीच यह रैली निकाली गई इस बार की विश्व जनसंख्या दिवस “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पति की शान पर आयोजित की गई थी रैली के माध्यम से बढ़ती आबादी से होने वाले दुष्परिणाम के बारे मे जानकारी दी गई और दो बच्चों मे कम से कम तीन साल का अंतर हो इसके बारे जानकारी दी गई इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से स्कूल की वार्डन एवं शिक्षाकए उपस्थित रही वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ ज्योतिरंजन कुमार फार्मासिस्ट दायनिधि राऊत ए एनम प्रियामिंज बिभूति बारीक़ राजवा विकास मुन्नाराम मेडिकल टीम के रूप मे मौजूद रहे