FeaturedJamshedpurJharkhand

विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर भाजमो जिला एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न

भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा की संयुक्त बैठक जिला कार्यालय साकची में आयोजित हुई । बैठक में कल दिनांक 09/08/2021 को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाअध्यक्ष प्रकाश कोया ने बताया कि कल दिनांक 09 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे आदिवासी हो समाज भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है । कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आदिवासी समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले महारथियों को सम्मानित किया जाएगा । साथ ही यह भी कहा गया कि झारखंड राज्य आदिवासी बहुल राज्य होने के बावजूद आदिवासियों को उनके हक से वंचित रखा गया । आदिवासी, वनवासी समाज के लोग आज भी शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से पीछे हैं । जिसे देखते हुए कल के कार्यक्रम में आदिवासी समाज के हित में कई महत्वपूर्ण प्रसताव पारित पारित किए जाएंगे । बैठक में मुख्य रूप से भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष भासकर मुखी, मंत्री विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद एवं प्रवक्ता आकाश शाह, जोगींद्र सिंह जोगी, पूजा भुमिज, वासेत टुडु, राजेन कुजुर, कार्तिक उरांव, श्रुलियश धान, सुरज टोप्पो, त्रिलोचन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button