FeaturedJamshedpurJharkhand

विश्वकवि रामधारी सिंह दिनकर निर्वाण दिवस समारोह सम्पन्न


जमशेदपुर। डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान, बिस्टुपुर के सभागार में विश्वकवि रामधारी सिंह दिनकर निर्वाण दिवस समारोह संस्थान के महासचिव डॉ हरिवल्लभ सिंह आरसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति डॉ गंगाधर पांडा (कोल्हान विश्वविद्यालय) ने अपने संबोधन में कहा कि दिनकर की व्यापक काव्य चेतना वैदिक सांस्कृतिक चेतना से जुड़ी हुई है । उन्हें विश्व कवि कहना अतिश्योक्ति नही बल्कि वे सचमुच विश्वकवि है । महासचिव डॉ हरिवल्लभ सिंह आरसी के द्वारा कुलपति महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अपने वक्तव्य में उन्होंने दिनकर जी को कालजयी ऋषि कहा । बेनीपुरी साहित्य परिषद के महासचिव राजदेव सिन्हा ने दिनकर जी के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि आज भी उनकी प्रासंगिता है । स्वागत भाषण संस्थान के निदेशक डॉ श्याम लाल पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंगद तिवारी (निदेशक आर के जैन विस्वविद्यालय) ने किया । इस समारोह में मुख्य रूप से प्राचार्या संगीता सिंह, कृष्णा पांडेय, उप प्राचार्या श्रीमती सुजाता चौरसिया, चंद्रकांत, विवेक पांडेय, बबिता तिवारी, पूनम सिंह, सपना जेना उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button