FeaturedJamshedpur
विश्वकप मे भारत को पाकिस्तान के विरुद्ध क्रिकेट मैच नही खेलना चाइए; विकाश सिंह
जमशेदपुर;एक तरफ़ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमारे सेना और कश्मीर मे शिज फ़ायर का उलंघ्न करते हुए निर्दोष नागरिकों कीहत्या कर रही है।
गृह मंत्री अमित शाह और BCCI के सेकेट्री जय शाह को भारत के मृत सैनिकों के सम्मान के लिए उन्हें पाकिस्तान के साथ कोई सम्बन्ध नही बनाते हुए T20 विश्व कप में कोई भी मैच पाकिस्तान के साथ नही खेलना चाइए। क्योंकि देश के हर लोगो के लिए पहले देश और उसके लोग होने चाहिए और जिस तरह का हरकत पिछले दिनों कश्मीर में आतंकीयो द्वारा देखा जा रहा है उस हिसाब से भारत को पाकिस्तान के साथ हर मैच को रद्द कर देना चाहिए