FeaturedJamshedpurJharkhand

विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल, मानगो की छात्रा फरहा नाज को रामकृष्ण मिशन, रांची के तत्वावधान में ‘ मिशन रीबील्ड इंडिया’ के तहत ‘ स्वदेश मंत्र’ वाक प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय पुरस्कार

जमशेदपुर । राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रामकृष्ण मिशन, रांची के तत्वावधान में राज्य स्तरीय स्वदेश मंत्र वाक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें जमशेदपुर से चयनित विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा फरहा नाज शामिल थी। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों और प्रखंडों से लगभग तिरसठ हजार छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष गंगवार उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आई आई एम के डायरेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव और प्रेमसंस मोटर उद्योग के सी एम डी पुनीत पोद्दार उपस्थित रहे। रामकृष्ण मठ एवं मिशन के

जेनरल सेक्रेटरी स्वामी सुविरानंद ने वर्चुअल टेलीकास्ट के जरिए स्वामी जी के संदेशों को युवा वर्ग को आत्मसात करने की आवश्यकता को समझाया तथा सभी विजेताओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं । रामकृष्ण मिशन, मोराबादी के सचिव स्वामी भावेशानन्द ने स्वागत भाषण दिया तथा सभी विजेताओं, विद्यालयों और इस वृहत कार्य में सहयोग करने वाले सभी स्वयं सेवकों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button