विवेकानंद जयंती पर विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर। विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद के विचारों के अनुरूप कई कार्यक्रम किये गए और साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु शपथ एवं रैली भी निकाली गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निशांत कुमार उपस्थित थे। मानगो म्युनिसिपल कारपोरेशन के ब्रांड अम्बेसेडर मुख्तार आलम खान, इंजिनीयर फिरोज़ असलम, स्वच्छता निरीक्षक अंशुमान कुमार, मो कासिम, राजेश कुमार एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सैयद आसिफ अख्तर साहब मौजूद थे।
छात्र छात्राओं ने स्वामी जी के प्रसिद्ध शिकागो वक्तृता , स्वदेश मंत्र तथा उनके जीवन और संदेश के आधार पर गीत एवं भाषण प्रस्तुत किये। प्रधानाध्यापिका डॉ निधि श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिये और युवा दिवस के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने स्वच्छता मिशन के तहत ई वेस्ट योजना की शुरुआत की। मुख्य अतिथि निशान्त कुमार ने स्वच्छता के विषय मे विस्तार से बताया कि किस प्रकार गीले एवं सूखे कचरे का निस्तारण करना है एवं जीवन मे स्वच्छता की क्या भूमिका है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों एवं अभिभावकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जिसे सभी ने जोश से दुहराया। मुख्तार आलम खान, निशान्त कुमार एवं डॉ निधि श्रीवास्तव ने झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया जिसमें बच्चों ने स्वामी जी की उक्तियों के नारे लगाए , प्लेकार्ड द्वारा उनके विचार दर्शाए तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का जोश खरोश से प्रयास किया।