विवादित टाटा कामगार यूनियन के साथ मिलकर दोहरे चरित्र वाले सदस्य के खिलाफ मोर्चा खोला मजदूर कर्मचारियों ने
गम्हरिया/ टाटा स्टील लौंग प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी में चल रहे विवादित टाटा कामगार यूनियन के दोहरे चरित्र वाले सदस्य शिशिर कुमार ठाकुर के खिलाफ मजदूर कर्मचारियों ने मोर्चा खोला और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने कि मांग के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रम नियोजन मंत्री माननीय श्री सत्यानंद भोक्ता, श्रम नियोजन के मुख्य सचिव श्री राजेश कुमार शर्मा श्रमायुक्त सह निबंधक श्री संजीव कुमार बेसरा, उपश्रमायुक्त श्री राकेश प्रसाद से मिलकर लिखित आवेदन दें कर किये है मजदूर कर्मचारियों ने अपने आवेदन में बताया है कि जब कंपनी परिसर में टाटा कामगार यूनियन का चुनाव हो रहा था शिशिर कुमार ठाकुर हम कर्मचारियों को भ्रमित कर साथ मिलकर चुनाव में किये गये धांधली का विरोध कर रहा था और जब इसकी शिकायत आवेदन पत्र के माध्यम से श्रम मंत्री एवं उच्च अधिकारियों को किया गया तो धांधली कर बनें टाटा कामगार यूनियन और मजदूर कर्मचारियों को अपने पक्ष रखने हेतु नोटिस जारी होने पर शिशिर कुमार ठाकुर उपस्थित होने के तारीख से पहले ही अपने निजी स्वार्थ के लिए मजदूर कर्मचारियों का साथ छोड़ कर विवादित युनियन के साथ तालमेल कर लिया और अब मैजूद साक्ष्य के साथ चल रहे संबंधित मामले के कारवाई को बाधीत करने का प्रयास कर रहा है धांधली कर बनें टाटा कामगार यूनियन के पदाधिकारियों को सही बताते हुए टाटा कामगार यूनियन को सरकार से पंजीकृत कराने लिए के लिए सरकार के श्रम नियोजन विभाग के उच्च अधिकारियों को भ्रमित कर मान्यता प्राप्त करने कि मांगा कर रहा है इस बात कि जानकारी होने पर मजदूर कर्मचारियों ने कहा कि यैसे दोहरे चरित्र वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होने से आने वाले समय में कोई भी जायज मांगों के लिए लड़ने वाले गरीब मजदूरों को भ्रमित करने का साहस नहीं जुटा पायेगा ।