विरोधियों को कौम की एकता से कोई सरोकार नहीं केवल कुर्सी के लिए कर रहें हैं राजनीति : भगवान सिंह
जमशेदपुर । गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान व सीजीपीसी प्रधान पद के प्रबल दावेदार भगवान सिंह ने कहा कि कुर्सी की चाहत में विरोधी कौमी एकता क़ायम रखने के बजाए वह चुनाव टालने का भरसक प्रयास कर रहें हैं।
शुक्रवार को प्रेस बयान जारी करते हुए भगवान सिंह ने कहा कि तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना से गठित पाँच सदस्य कमेटी की बातों को दरकिनार कर और संविधान से हटकर चुनाव कराने पर बल दिया जा रहा है जो सरासर गलत है। वही पाँच सदस्य कमेटी को भी निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए जबकि कमिटी के दो सदस्य आज कटघरे में खड़े हो गए हैं। ऐसे में अब गुरुद्वारा कमेटियां के पदाधिकारी व संगत सच का साथ देते हुए सही उम्मीदवार को प्रधान पद की जिम्मेवारी सौंपे, ताकि आने वाले दिनों में समाज में विकास का काम तीव्रगति से हो पाये। समाज में हो रही गंदी राजनीति के कारण आज तक इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी गरीब तबके के लोग इलाज व शिक्षा के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
भगवान सिंह ने आगे कहा कि इस बार उन्हें मौका मिलने पर आने वाले तीन वर्षों में यदि वह दिए गए वादों को पूरा नहीं करते हैं तो वह स्वतः इस पद को त्याग देंगें।