विधायक सुखराम उराँव के सुपुत्र द्वारा भव्य गौड़ भवन का हुआ भूमिपूजन व शिलान्यास
गौड़ समाज के धरोहर के रूप में निर्माण होने जा रहे भवन का काम शुरू
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा: गुरुवार को गौड़ समाज के धरोहर के रूप में निर्माण होने जा रहे भव्य गौड़ भवन का भूमिपूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ । चक्रधरपुर के केनाल रोड जोड़ा तलाब समीप बनने जा रहे उक्त भवन का विधिवत भूमिपूजन के उपरांत शिलान्यास स्थानीय विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित उनके सुपुत्र सन्नी उरांव के हाथों हुआ। उन्होंने कहा कि इस भवन बनने से गौड़ समाज में प्रकृति का मार्ग प्रशस्त होगा। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन मूलवासी गौड़ एकता मंच भवन निर्माण समिति ने किया। मौके पर समिति के संरक्षक शिक्षाविद चिरंजीवी प्रधान ने कहा कि यह एक बहुप्रतीक्षित कार्य था ,यह समाज के लिए एक ऐतिहासिक मुहुर्त है।
वहीं समिति के अध्यक्ष दिलीप प्रधान ने कहा कि शइस भवन के बनने से गौड़ समाज में बहुउन्मुखी विकास संभव हो पाएगा। इस भवन में संग्रहालय एवं पुस्तकालय की भी सुविधा होगी। वहीं समिति के मुख्य संरक्षक अनुश्वरी प्रधान ने कहा कि गौड़ समाज ने उक्त भवन में वैचारिक गोष्ठी, निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की शिक्षा, रोजगार के लिए कौशल विकास कार्यक्रम, कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम,मातृभाषा उड़िया भाषा की कक्षाएं, रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप आदि जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य निर्धारित कर रखा है।
कार्यक्रम में पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैधनाथ प्रधान,जेएलएन काॅलेज के पूर्व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान, पूर्णचंद्र प्रधान,जय जगन्नाथ प्रधान, चिंतामणि प्रधान, भगवती प्रधान, नील अभिमन्यु प्रधान, सुरेश प्रधान,पंकज प्रधान, पुष्पा प्रधान,काशीनाथ प्रधान, दिनेश्वर प्रधान, अनंत प्रधान,बलराम प्रधान, बैधनाथ प्रधान, राकेश प्रधान, निराकार प्रधान, कमलदेव महाकुड़,श्रीवत्स प्रधान, चितरंजन प्रधान, पुरुषोत्तम प्रधान,मनोज प्रधान, दयानिधि प्रधान, बसंत प्रधान,अभिमन्यु प्रधान,जितेन प्रधान, महेश प्रधान, जयकिशन प्रधान,पंकजिनी प्रधान, खुशबू प्रधान, गोपाल प्रधान, कमलेश प्रधान,सुशेन प्रधान, सुधाकर प्रधान आदि उपस्थित थे।