विधायक सरयू राय पहुँचे गोलमुरी बाजार.
व्यापारियों से मिलें, उनकी समस्याओं को देखा, सरयू राय ने अपने प्रतिनिधि आकाश शाह एवं भाजमो कार्यकर्ताओं को दुकानदारों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता पर जल्द दुर करने के लिए निर्देशित किया.
जमशेदपुर। पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा जमशेदपुर पूर्वी के बाजारों में सघन भ्रमण चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में श्री राय ने रविवार को गोलमुरी बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान भाजमो जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह भी उपस्थित थे. श्री राय ने बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दुकानदारों से वार्ता की और उनसे बाजार की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. दुकानदारों ने बताया की गोलमुरी बाजार में दो प्रकार सेरात एवं होल्डिंग की व्यवस्था है. सैरात भूमि में स्थापित बाजार की स्तिथ खस्ताहाल हो गई है और लगभग 50-60 वर्षो से बाजारों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. बाजारों में भ्रमण के दौरान सड़क, नाली , स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय सहित अन्य सभी समस्याएँ सामने आई. उपस्थित विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध किया. विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह ने कहा की जमशेदपुर पूर्वी अंतर्गत सभी सैरात के बाजारों में टीना की दुकानें है. यदि इन दुकानों को पक्का बना दिया जाए और दुकानदारों को अपनी भूमि पर दुकानों को दो मंजिला निर्माण करने की अनुमति मिल जाए तो दुकानदारों की बरसों पुरानी समस्याओं का समापन हो जाएगा और सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी. साथ ही बाजार के खुले नालों मे ढक्कन, बिज़ली की अंडरग्राउंड किबुलिंग, नाईट पेट्रोलिंग, हाईमासट लाइट, पार्किंग कि व्यवसथा सहित अन्य को दुरूस्त कर बाजार को एक बहतर मार्केट बनाया जा सकता है. विधायक सरयू राय व्यापारियों की सभी समस्याओं को दुर करने के लिए गंभीर हैं और उनकी प्राथमिकता है की जमशेदपुर पूर्वी के सभी बाजारों को विकसित कर विश्व स्तरीय सुविधा युक्त बाज़ार की सौगात यहाँ के व्यापारियों को प्रदान करें. श्री राय को व्यवसायियों ने पुष्पगुछ प्रदान कर और शाल ओढ़ाकर स्वागत सह अभिनंदन किया. भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से भाजमो के जिला मंत्री विकास गुप्ता, गोलमुरी प्रतिनिधि असीम पाठक, गोलुमरी के अधिवक्ता सह व्यवसायी कैलाश अग्रवाल, संदिप रिंगसिया, अंकुश जवानपुरिया, विनय खुराना, शुशील रामरायका, दिपक अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल शमशाद खान, दुर्गा प्रसाद, सुखदेव गुरुंग, दशरथ चौधरी, सुधीर तिवारी, आशुतोष झा, मनिष, अनिकेत सिंह, निशांत, कनेश्वर, आशीष दत्ता, जसवंत सिंह, अशोक कुमार, मनोज शर्मा, एचडी शर्मा, जेकेएम राजु, जावेद भाई सहित अन्य उपस्थित थे.