FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षको को किया सम्मनित

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में साकची न्यू बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय में ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन कर पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित उच्च, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के सभी 42 प्रधानाध्यापक सहित अन्य 6 विशिष्ट पहचान वाले शिक्षक के साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डाक्टर अनिता शर्मा को प्रमाण पत्र देकर एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विधायक सरयू राय ने बारी बारी से सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें माला पहनाया और एक-एक कलम सेट प्रदान किया। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण है। विद्यालय ही वह स्थल है जहाँ बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त होती है और उनका शैक्षणिक, मानसिक और भौतिक विकास होता है। उन्होंने शिक्षकों से आहवान किया कि वे वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने पर जोर दें। उन्होंने कहा कि जहाँ भी उनकी आवश्यकता होगी वे शैक्षिक एवं भौतिक सहयोग करेंगे। सरकारी विद्यालयों में सभी मूलभूत संसाधन उपलब्ध हो सके इसके लिए वे प्रयासरत हैं। विधायक सरयू राय ने कहा कि योग्य शिक्षकों को प्रोन्नती देकर निदेशालय में पदास्थिापित किया जाना चाहिए ताकि शिक्षण क्षेत्र के अनुभव के आधार पर शिक्षा के क्षेत्र में और अच्छा किया जा सके जो कमी हैं उन्हें दूर किया जा सके।

शिक्षक इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा किएक कार्यक्रम मे मुख्य रूप से एस पी सिंह विधायक प्रतिनिधि, पूर्व कोल्हान कमिश्नर मोहन लाल राय, भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, पीपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय के प्राचार्य चन्द्र दीप पाण्डेय समेत 48 शिक्षक एव भारतीय जनतंत्र मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button