विधायक सरयू राय ने शिकायत मिलने पर शहर के विभिन्न राशन दुकानों का किया निरीक्षण
जमशेदपुर: जमशेदपुर पूवी के माननीय विधायक सरयू राय ने राशन कार्डधारियों एवं राशन दुकानदारों के शिकायत पर जनवितरण प्रणाली के बिरसानगर, विद्यापतिनगर, बागुननगर तथा भुईयाँडीह लालभट्टा के दुकानों का निरीक्षण किया। लाभुक कार्डधारियों ने विधायक श्री राय को बताया कि राशनिंग विभाग का सर्वर काफी धीमा रहता है। लोगों ने बताया कि पाँच (5) बार ईपॉश मशीन में अंगुठा लगाना पड़ता है। एक कार्डधारी को राशन लेने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है जिसके कारण घंटो लाईन में लगना पड़ता है। लाभुकों का कहना है कि कई लोग दैनिक मजदूरी कर जीवनयापन करते है लेकिन राशन लेने के लिए हमलोगों का एक दिन बर्बाद हो जाता है जिससे हमलोग अपने दैनिक मजदूरी से भी वंचित हो जाते है। लोगों में काफी बैचेनी एवं आक्रोश पाया गया। वर्तमान हालत के कारण कार्डधारी एवं राशन दुकानदार दोनों पीड़ित है। विधायक सरयू राय ने लाभुकों द्वारा किया गया शिकायत को सही पाया एवं इस समस्या के त्वारित समाधान के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव श्रीमती हिमानी पांडे से दूरभाष पर बात की एवं लोगों के समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही। श्री राय ने सचिव को सुझाव दिया कि दो बार में ही अंगुठा लगवाने का प्रावधान किया जाय जैसे कि प्रधानमंत्री राशन के लिए एक बार अंगुठा एवं राज्य सरकार के राशन एवं नमक के लिए एक बार अंगुठा से राशन निर्गत करवाया जाय। सचिव श्रीमती हिमानी पांडे ने इस संबंध में विधायक को आश्वस्त कि आज ही विभागीय बैठक बुलाकर इस समस्या का यथाशीघ्र समाधान करते है।