विधायक सरयू राय ने जे.एन.ए.सी विशेष पदाधिकारी के साथ की बैठक, अपने विधानसभा क्षेत्र की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
जमशेदपुर;पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के साथ बैठक कर अपने विधानसभा क्षेत्र की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इन लंबित योजनाओं में भालुबासा में निर्मित दुकानों का नए सिरे से आवंटन, 4000 स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन, गोलमुरी बाजार का सत्यापन, संजय सद्भावना मार्केट का सर्वे सोन मंडप और यात्री निवास का मरम्मती का कार्य, सूर्य मंदिर परिसर के प्रस्तावित विकास योजनाओं को शीघ्र लागु करने, सोन मंडप, यात्री निवास, टाऊन हाॅल के बकाया बिजली बिल का भुगतान करवाने, बिरसानगर को समेकित काॅलोनी के रूप में विकास करने की योजना, नदी किनारे का सौंदर्यीकरण और छठ घाट का निर्माण, विभिन्न सामाजिक संगठनों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण करना, स्वच्छता आदि शामिल है। विशेष पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र कर लिया जाएगा।
बैठक में मोहरदा पेयजल परियोजना की स्थिति की भी समीक्षा की गयी। श्री राय ने मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज 2 को शीघ्र क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत टेल्को-बिरसानगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर कल दिनांक 6 मई, 2023 को अपराह्न 3 बजे जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूटिलिटीज एण्ड इंफस्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्ववर्ती जुस्को) के साथ बैठक होना तय हुआ।