FeaturedJamshedpurJharkhandNational

विधायक सरयू राय ने किया दो योजनाओं का शिलान्यास

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट और अपने विधायक निधि से लगभग 22 लाख 50 हजार रु. की लागत के 2 योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में बिरसानगर, जोन नं. 1 स्थित प्राथमिक विद्यालय में 2 कमरों का निर्माण तथा बिरसानगर मंडल जोन नंबर 1 ‘बी’ में आंध्रा समिति गणेश मंदिर के कैंपस में सुलभ शौचालय किा निर्माण किया जाना शामिल है। श्री राय ने कहा कि सभी योजनाएं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्मित हों तथा समय पर निर्माण कार्य पूर्ण हो।

इस अवसर पर मुख्य रूप से निजी सचिव सुधीर सिंह, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के एम चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, शंकर कर्मकार, जयप्रकाश सिंह, नंदिता घाघरा, सरस्वती कर्मी, अमरजीत सिंह, एसएन मिश्रा, प्रेम रंजन घोष, प्रदीप राय, संजय कालिंदी, रेणु देवी, दीप्ति पटेल के अलावा मंदिर के गणमान्य सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button