विधायक सरयू राय का बिरसानगर जोन नंबर 3 में किया दौरा जानी लोगो की समस्या
जमशेदपुर; रविवार को 12:30 से 2:00 बजे तक बिरसनागर में जोन नंबर 3 के विभिन्न ब्लॉक में भ्रमण किए जिसमें स्थानीय लोगों से मिलकर विभिन्न समस्याओं का जानकारी लेते हुए जैसा कि पानी, बिजली,सड़क, नाली, साफ सफाई, नाला में गार्डवाल एवं जमीन का अतिक्रमण, पेंशन एवं अड्डा बाजी के साथ विभिन्न समस्याओं की जानकारी वहां के स्थानीय लोगों ने विधायक को दी तो विधायक ने इसे जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिए। इस द्वौरा के क्रम में विधायक सरयू राय जी, भाजमो बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, पी विजय राव, प्रकाश कोया, विकास गुप्ता, अमित राम, सरस्वती खमरी, अजय रजक, विशाल कुमार, जितेंद्र कुमार, शंकर कर्मकार, लक्ष्मी सरकार, पोमपा बनर्जी, नवीन कुमार, राहुल कुमार, राजकुमार, सनी कुमार, राजकिशोर, बाबू कुमार, राहुल हजरा, अतुल कुमार, दीपक कुमार के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।