FeaturedJamshedpurJharkhandNational

चाईबासा के टोंटो जंगल क्षेत्र में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

चाईबासा : सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में हुसीपी गांव के पास जंगल से पुराने नक्सली डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक, विस्फोटक बनाने का सामान और अन्य सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षाबालों ने 5 पैकेट अमोनियम नाइट्रेट, नॉन इलेक्ट्रिक कमर्शियल डेटोनेटर, चार पैकेट गन पाउडर, गन पाउडर से भरा हुआ कंटेनर, लोहे के टुकड़े, सल्फर पाउडर, 21 तीर बम, 2 लीटर पेट्रोल, 100 पीस सेफ्टी पिन, अल्युमिनियम का पाइप, प्लास्टिक का पाइप, वायर कटर, प्रिंटर , लाल बैनर कपड़ा सहित अन्य सामान बरामद किया है। आपको बता दें कि सुरक्षा बलों द्वारा 10 अक्टूबर 2023 से संयुक्त रूप से गोइलकेरा और टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। माना जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की निशानदेही पर ही सुरक्षा बलों को यह सारा सामान बरामद हुआ है।

Related Articles

Back to top button